न्यूज भारत टीभी बदलते दौर की वो हर तस्वीर लेकर आया है, जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की उपेक्षा, अपेक्षा और बदलाव की वह सच्ची तस्वीर है, जो कहीं न कहीं हम मिडिया कर्मियों से छूट जाती है, आज बिना किसी दबाव के, आपके सामने रखने के लिए प्रयत्नशील है, टी आर पी की गला काट प्रतिर्स्पधा एवं आपा धापी के इस दौर में, ब्रेकिंग न्यूज की जद्दोजहद से दूर, देशहित, जागरण बोध, एवं कर्तव्य चेतना को प्रश्रय देनी वाली हर वो खबर, जो निष्पक्ष हो, समाज के हित में हो, हमारी प्राथमिकता में सबसे उपर है। विरासत को सहेजने की प्रवृति, पक्ष एवं विपक्ष के लिए संतुलित अवसर, निष्पक्ष विवेचना, सार्थक पहल, एवं आम जनहित से जुड़े मुद्दे, जो अक्सर शासन, सत्ता एवं पूंजीवाद के रसूख का शिकार हो जाती है, जब तक वह खबर बनती है, वो आवाज दम तोड़ देती है, वहां हम पैनी नजर रखते है। लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले हमलोग अपशब्द शब्दावली एवं दुराग्रही वातावरण का पोषण नहीं करते हैं । आपके हक की आवाज को भरपूर स्पेस देने के लिए न्यूज भारत टीभी प्रयत्नशील है । आप हमारे लिए खास हैं, और आपके लिए ‘यहां हर खबर खास है’——
बदलाव की सच्ची तस्वीर
Read Time:1 Minute, 44 Second